निशाने पर लक्ष्य, दिल में जोश, देशभर के युवा शूटर उतरे मैदान में

- रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की दो दिवसीय प्रतियोगिता में दिखा जोश और जुनून
आगरा। रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, बालूगंज मैदान में उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसीपी इमरान अहमद ने स्वयं निशानेबाजी कर किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से आए 120 प्रतिभागी बच्चे और 40 एनसीसी कैडेट्स अपनी निशानेबाजी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिभागी ओडिशा, नागालैंड, लखनऊ, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, प्रयागराज और उत्तराखंड सहित सात राज्यों से पहुंचे हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसी गुणों को प्रोत्साहित करते हुए निशानेबाजी को खेल के रूप में लोकप्रिय बनाना है।
प्रतियोगिता में आयुष गर्ग (भवानी गन हाउस), प्रमोद पॉल (ट्रांजेक्ट्रान), साइमन शरीफ (इंडियन शूटिंग डॉट कॉम) तथा राजेश कुमार (एयर सॉफ्ट गन इंडिया), भवतेज (कायसर) का विशेष रूप से सहयोग है। मैदान में प्रतिभागियों का जोश और लक्ष्यभेदी दृढ़ता देखने लायक थी। प्रतियोगिता का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।









