Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशकृषिताजा खबरप्रशासनमौसम
ताजनगरी में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि

आगरा। आज सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले दिनों से पढ़ रही गर्मी की अपेक्षा आज सुबह से ही हल्की धूप छाई हुई थी। दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी चलने लगी और हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। फिर बादलों की तेज गरज के साथ बारिश हुई। आगरा में कई जगह तो ओले भी गिरे। तेज आंधी चलने और ओलावृष्टि होने से मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।









