Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबरदेश-विदेशमनोरंजन

वहीदा रहमान को मिलेगा भारत का सर्वाेच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लेजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का ऐलान किया है। वहीदा ने फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, गाइड जैसी फिल्मों में दमदार काम किया। फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दे रहे हैं।

लेजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का ऐलान किया है। वहीदा अपने दौर की लीडिंग एक्ट्रेस रही हैं। फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, गाइड जैसी फिल्मों में उन्होंनें काम किया है।

वहीदा रहमान को बड़ा सम्मान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को अवॉर्ड दिए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लेजेंडरी एक्ट्रेस के काम की तारीफों के पुल बांधे। अनुराग ठाकुर लिखते हैं- इस साल का दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवेमेंट अवॉर्ड वहीदा रहमान जी को सिनेमा जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दिया जाएगा। उन्हें ये अवॉर्ड देने का ऐलान करते हुए मुझे बहुत खुशी और सम्मान का एहसास हो रहा है। वहीदा जी ने हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। इनमें प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, खामोशी जैसी फिल्में शामिल हैं।

‘‘ऐसे दौर में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पारित हुआ है। वहीदा जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की उन लीडिंग लेडीज को सच्ची श्रद्धांजलि है और उनको भी जिन्होंने फिल्मों के बाद अपनी लाइफ को जरूरतमंदों की भलाई के लिए समर्पित किया और समाज के भले के लिए काम किया.’’

उम्दा रहा वहीदा रहमान का करियर

वहीदा रहमान एक्ट्रेस होने के साथ शानदार डांसर भी हैं। उन्होंने 5 दशक के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है तमिल फिल्म Alibabavum 40 Thirudargalum से एक्ट्रेस ने बतौर डांसर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। लेकिन उनकी तेलुगू मूवी Rojulu Marayi पहले रिलीज हुई। फिल्ममेकर गुरु दत्त संग वहीदा की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ने रोमांटिक ड्रामा प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम में स्क्रीन शेयर किया था। पर्दे पर रोमांस करना हो या कॉमेडी, हर रोल को वहीदा ने इतनी शिद्दत से निभाया कि फैंस आज भी उनके आइकॉनिक रोल्स की मिसाल देते हैं।

पर्सनल लाइफ पर बात करना नहीं पसंद

वहीदा रहमान अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं करतीं। 1974 में शशि रेखी (कमलजीत) से उनकी शादी हुई थी। दोनों ने फिल्म शगुन में साथ काम किया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए। दोनों ही बच्चे राइटर हैं। 21 नवंबर 2000 को वहीदा के पति का निधन हुआ था।

स्त्रोत – आज तक.इन

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!