Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबर

श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने आयोजित किया त्रैमासिक चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवा

  • सेवा का छठा वर्ष : 300 से अधिक विशेष बच्चों को मिला निःशुल्क उपचार

आगरा। मानव सेवा ही माधव सेवा है की भावना के साथ श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा द्वारा रे-ऑफ होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रविवार को बल्केश्वर स्थित श्री गणेश राम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में त्रैमासिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य पिछले छह वर्षों से लगातार जारी है, जिसके तहत शारीरिक और मानसिक रूप से विशेष बच्चों को उपचार और नई आशा प्रदान की जा रही है।

शिविर में मानसिक पक्षाघात, शारीरिक पक्षाघात, अनुवांशिक रोग, भेंगापन, अविकसित बच्चे, डीएमडी, उदंड व्यवहार, अंधापन और बहरापन जैसे रोगों से पीड़ित 300 से अधिक बच्चों का निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया गया। साथ ही तीन माह की दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। सभी मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।

संस्था के सदस्यों अजय गोयल, श्याम सुंदर माहेश्वरी और पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ. शिव शंकर मितवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. ललित गोला, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. निशांत, डॉ. दिशा और डॉ. रेशमा सहित 30 सदस्यीय चिकित्सा टीम ने सहयोग किया। अगला निःशुल्क चिकित्सा शिविर 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के मनोज कुमार गर्ग, नीरज कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, कविता अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!