Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबरधार्मिक

अग्रवाल संगठन रामबाग के नन्दोत्सव में कान्हा की बांसुरी पर खूब नाची राधा, राधा को याद आया श्याम..

आगरा। मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया…, बंसी बाजेगी राधा नाचेगी…, छोटी छोटी गैय्या छोटे छोटे ग्वाल…, जैसे भक्तिमय गीतों के बीच नृत्य और उत्साह के भी रंग बिखरे थे। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा आज भक्ति भाव के साथ वॉटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में नन्दोत्सव का आयोजन किया गया। जहां भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता के साथ जनकपुरी महोत्सव में महाराजा अग्रसेन जयन्ती के लिए चुने गये महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप रामस्वरूप अग्रवाल व लीलावती को पटका व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामप्रकाश अग्रवाल व नितेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ने विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

अध्यक्ष निशा सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा को अपनी जड़ों व सनातन से जोड़े रखने के लिए सामूहिक रूप से इस तरह के आयोजन होना बहुत आवश्यक है।

मुख्य अतिथि नितेश अग्रवाल ने श्रीकृष्ण को सबसे बड़ा प्रेरक बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना धर्म के मार्ग पर ही चलकर की। इसके उपरान्त मटकी सज्जा, राधा-कृष्ण नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिता में संगठन की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार सभी उपहार प्रदान किए गए। व्यवस्थाऐं राजेश अग्रवाल ने सम्भाली।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहा, कृष्णा, प्रियंका, अदिति, पूजा, श्वेता, कीर्ति, हिमानी, शालू, शैफाली, सुनीता, जूली, रिंकी, श्रद्धा, गुंजन, पिंकी, पुष्पा, पूनम, प्रेमलता, रेनू उपस्थित रहे।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!