मिर्ची झोंककर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 5 गिरफ़्तार

Agra. गुरुवार सुबह आगरा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश मिर्ची गैंग से जुड़े हुए हैं जिन्होंने हाल ही में एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया था।
पूरी घटना थाना जगदीशपुर क्षेत्र के पथौली नहर की है। पुलिस को मुखबिर खास से बदमाशों की सूचना मिली थी। इस पर थाना पुलिस ने पथौली नहर पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां से कुछ बाइक सवार आए। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घेराबंदी कर उन्हें दबोचा गया। जब बदमाश पकड़ में आए तो पता चला कि यह मिर्ची गैंग वाले बदमाश है जिन्होंने हाल ही में एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया था। उसकी आंखों में लाल मिर्च झोंक कर सोने की चेन लूट ले गए थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पथौली नहर पर बदमाशों से आज पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। यह वही बदमाश है जिन्होंने लाल मिर्च आंखों में फेंक कर व्यापारिक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।









