Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशक्राइमताजा खबरप्रशासन

एक सिपाही ने मुंडवाया सिर, दूसरा बना राहगीर तब पकड़ में आया शार्प शूटर लॉरेंस यूसुफ़

Agra. शार्प शूटर लॉरेंस यूसुफ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस व एसटीएफ आगरा की यूनिट उसे जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में उसका मेडिकल हुआ और फिर पुलिस व एसटीएफ की उसे दीवानी न्यायालय में पेश करने के लिए ले गयी। जिला अस्पताल में मेडिकल कराते वक्त पुलिस बल मौजूद रहा।

एसटीएफ की आगरा यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ आगरा यूनिट ने शूटर लॉरेंस यूसुफ को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने शूटर लॉरेंस यूसुफ को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा कर रखा था। एसटीएफ आगरा यूनिट ने शार्प शूटर लॉरेंस यूसुफ को कुम्हेर गेट चौराहा भरतपुर से गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी था।

शूटर लॉरेंस यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए तेजतर्रार एक सिपाही ने अपना सिर मुंडवा लिया था, जबकि दूसरा राहगीर बनकर घूम रहा था। भरतपुर और हाथरस में दोनों सिपाही पहुंचे थे। तब जाकर लॉरेंस यूसुफ के बारे में जानकारी मिली। हाथरस का कुख्यात राजेश शर्मा उर्फ टोंटा मथुरा जेल में गैंगवार के बाद मारा गया था। मगर, उसके गुर्गे अब भी सक्रिय हैं। विजय नगर के बिल्डर से गैंग के शार्प शूटर लॉरेंस यूसुफ उर्फ बॉस ने रंगदारी मांगी थी। जमीन नाम करने का दबाव भी बनाया था। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ। 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी।

नई विजय नगर कालोनी निवासी संजीव रावत बिल्डर व इंटीरियर डिजायनर हैं। उन्होंने सितंबर में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से सासनी गेट हाथरस के रहने वाले हैं। भाई अशोक रावत वहीं रहते हैं। भाई ने वर्ष 2020 में चावड़ गेट स्थित भूमि का पट्टा कराया था। लॉरेंस यूसुफ वर्ष 2022 में केंद्रीय कारागार से रिहा हुआ। उसने भाई को धमकाते हुए कहा कि जमीन राजेश टोंटा की पत्नी कनक शर्मा और बेटे राज की है। जमीन नहीं छोड़ऩे के एवज में 25 लाख रुपये और हिस्सेेदारी मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी पर कई मुकदमे

लॉरेंस यूसुफ पर आगरा, हाथरस और मथुरा में छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के मुकदमे भी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2000 में राजेश के गैंग में आया था। उसे हर महीने राजेश 20-25 हजार रुपये देता था। मगर, राजेश की हत्या के बाद पैसा मिलना बंद हो गया। उसने ट्रक खरीद लिए। एक ट्रक खुद तो दूसरा किसी और से चलवा रहा था।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!