एक शाम बांके बिहारी भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, दानघाटी मंदिर से आयी गिर्राज जी की शिला का हुआ महाअभिषेक

आगरा। श्री महालक्ष्मी भक्तमंडल परिवार (रजि.) की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी पर कमला नगर स्थित जनक पार्क में एक शाम बांके बिहारी जी के नाम भजन संध्या और छप्पन भोग सजाये गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक विकास मित्तल, संरक्षक आशीष सक्सेना, मोहन गर्ग और महामंत्री अतुल अग्रवाल ने बांके बिहारी जी के अलौकिक श्रृंगार और संगीत की मधुर सुरों व जयकारों के बीच ज्योति प्रज्वलित कर मंगल आरती उतार कर किया।
टी-सीरीज के प्रमुख गायक रामकुमार लक्खा ने श्याम के बिना तुम आधे राधे.., लिफाफा कान्हा का.., ए द्वारपालो मिलने दो.., राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी.. आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा। इससे पहले सुप्रसिद्ध गायक राजू बाबरा ने जब इंसान का बुरा वक्त आता है.., एक दिन बोले मदन मुरारी.., और भजन गायिका कोमल शर्मा ने फूलो में सज रहे है वृन्दावन बिहारी.. वृन्दावन के ओ बांके बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी.. जैसे भजनो से भक्तो को देर रात तक जनक पार्क में रोके रखा। भजन संध्या बांके बिहारी जी के जयघोष से गूंजती रही।
संयोजक अविनाश राणा ने कहा कि जनक पार्क में भक्तो की सुविधा के लिए बिहारी जी के दर्शन को 25 फुट ऊँचा दरबार सजाया और 7 प्रवेश द्वार बनाये। श्रद्धालु वृन्दावन के बिहारी जी की दिव्य श्रृंगार छवि के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। दोपहर में गोवर्धन के दानघाटी मंदिर से आयी श्री गिर्राज जी की शिला का महाअभिषेक किया।

25 फुट ऊँचा सजाया दरबार
कार्यक्रम समन्वयक नीरज वर्मा ने बताया कि वृन्दावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर के सेवारत द्वारा हर भक्त को बिहारी जी का खजाना वितरित किया। भजन संध्या के दौरान भक्तों ने फूलो की होली और इत्र वर्षा का आनंद लिया। भजन संध्या के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रो से हजारों की तादाद में आये श्रद्धालु श्याम रसोई का आनंद लिया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संयोजक अविनाश राणा, समन्वयक नीरज वर्मा, अतुल अग्रवाल, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, मोहन गर्ग, रीतेश गुप्ता, प्रदीप गोयल, हरीश पंजवानी, विकास अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अनूप उपाध्याय, गौरव बंसल, करतार चंद्र शास्त्री, गीता वर्मा, नेहा राणा, ज्योती गुप्ता, पियूष, अंशुल, चिराग, संगीता, सपना, रीना, रेशू आदि मौजूद रहे।









