करवा चौथ की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती द्वारा दीपावली आनन्द मेला के तहत मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन

- 12 अक्टूबर को जयपुर हाउस, श्रीराम पार्क में आयोजित स्वर्णिम भारत की भावना को समर्पित दीपावली आनन्द मेले का होगा आयोजन
आगरा। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मंगल गीतों के साथ पिया के नाम की मेंहदी से हाथों को सजाया। संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप, आगरा महानगर, द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे दीपावली आनन्द मेले के अन्तर्गत आज प्रताप नगर बुर्जी वाला हनुमान जी मंदिर में चार वर्गों में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 143 महिलाओं ने भाग लिया। उत्साह और उमंग के साथ आयोजित प्रतियोगिता में गीत संगीत का दौर चला तो दीपों की श्रंखला की तरह हर तरफ खुशियां बिखरी नजर आई. साथ ही मेले की तैयारियों का काम भी चलता रहा।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रांतीय महामंत्री नंद नंदन गर्ग, प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, इंजी.सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिता भार्गव, नीता गर्ग, डॉ साधना सिंह ने भारत माता के चित्र के समय की दीप जलाकर उद्घाटन किया। बताया कि मेले में स्वर्णिम भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रंग भरो प्रतियोगिता, महाभारत पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कलश सज्जा प्रतियोगिता, थाल सज्जा प्रतियोगिता, विविध वेश प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। घर-घर में शंख बजाने को प्रोत्साहित करने के लिए शंख बजाने की प्रस्तुतियां करवाई जाएंगी। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आयु वर्ग में डॉक्टर एकता श्रीवास्तव और रश्मि सिंह, दूसरे आयु वर्ग में आस्था गर्ग और कजरी अग्रवाल, तीसरी आयु वर्ग में डॉक्टर साधना सिंह और रश्मि अग्रवाल तथा चौथे आयु वर्ग में डॉ मोना मिश्रा और श्रीमती अंजलि जैन निर्णायक रहीं।









