Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबरधार्मिकसामाजिक

धनतेरस – जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी ?

इस वर्ष धनतेरस का त्यौहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा । धनतेरस एवं श्री धन्वंतरि जयंती कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाई जाती है । 10 नवंबर को 12:35 तक द्वादशी रहेगी । तत्पश्चात् त्रयोदशी रहेगी । इस दिन हस्त नक्षत्र , शुक्रवार का दिन इसको विशेष बना रहा है । धन त्रयोदशी प्रदोष व्यापिनी कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाई जाती है । जिसमें सायं काल घर के मुख्य द्वार पर यमराज के लिए दक्षिण मुख कड़वे तेल का दीपक जलाया जाता है । इसके पीछे मान्यता है कि मनुष्य अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पाता है । इसे प्रदोष में किया जाता है । धर्म सिंधु ग्रंथ के अनुसार प्रदोष में व्यापिनी त्रयोदशी को ग्राहा माना गया है। इस दिन श्री गणेश , लक्ष्मी जी, झाड़ू ,मिट्टी के दीपक आदि खरीदने का विशेष रूप से महत्व है । झाड़ू इस दिन अवश्य खरीदनी चाहिए। झाड़ू माता लक्ष्मी का रूप मानी गई है । जिस घर में साफ सफाई रहती है उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है । झाड़ू द्वारा ही घर में साफ सफाई की जाती है और साफ सफाई करने से एवं स्वच्छता रहने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है । इसीलिए झाड़ू धन प्रदायक और स्वास्थ्य प्रदायक भी है । इसी कारण इसे इसको पूजनीय माना गया है।

घर मकान, वाहन, सोना ,चांदी आदि स्थिर एवं चलायमान रहने वाली वस्तुओं को प्रातः 9:28 से 10:42 तक खरीदने का अति शुभ समय ।

भूमि ,भवन आदि वस्तुओं को खरीदने हेतु 12:03 से 1:16 तक शुभ समय है ।

स्थायित्व वाली वस्तुओं को 1:16 मिनट से 2:46 मिनट तक से भूमि ,भवन, वाहन, सोना, चांदी , श्री गणेश ,लक्ष्मी आदि खरीदने के लिए शुभ समय है।

चल और अचल सम्पत्ति एवं वस्तुओं को खरीदने हेतु दोपहर 2:46 से 4:13 तक शुभ मुहूर्त है।

तेज गति से अनवरत चलने वाली मशीनें , टैक्सी में चलने वाले वाहन , यातायात में चलने वाले वाहन , तीव्र गति से चलने वाली वस्तुएं आदि 4:17 से 5:49 तक खरीदना लाभदायक रहेगा ।

सायं 5:49 से 7:44 तक ।
भवन ,भूमि ,सोना , चांदी श्री गणेश लक्ष्मी स्थायित्व वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए शुभ समय है ।

7:44 से 9:51 तक
सोना चांदी चल और अचल दोनों प्रकार की वस्तुओं को खरीदने के लिए शुभ समय है ।

9:51से रात्रि 12:24 मिनट तक । टैक्सी में चलने वाले वाहन,तीव्र गति से चलने वाली मशीनें आदि के लिए शुभ समय है ।

खरीदारी करते समय आप विशेष रूप से अपनी जन्म राशि के चंद्रमा का ध्यान अवश्य रखें । यदि आपकी राशि के चन्द्रमा से दिन का चंद्रमा चौथा, आठवां, बारहवां है तो यह नेष्ठ है।

ऐसी स्थिति में खरीदी गई वस्तु चोरी हो सकती है या नष्ट हो सकती है , आग लग सकती है , दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।

10 नवम्बर को चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगा। ऐसी स्थिति में मिथुन राशि वालों के लिए इनका चौथ चंद्रमा है ,कुंभ राशि वालों के इनका अष्टम चंद्रमा है , तुला राशि वालों के लिए बारहवां चंद्रमा है।
अतः उपरोक्त राशि वालों को इस दिन कीमती वस्तु खरीदने से बचना होगा। आप अन्य किसी परिजन की जिनकी राशि मिथुन, कुम्भ, तुला न हो उनके नाम से खरीद सकते है।

इस दिन राहु काल प्रातः 10:41 से दोपहर 12:03 तक रहेगा। राहुकाल में कोई वस्तु खरीदने एवं शुभ कार्य करने से बचें।

विख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ अरविन्द मिश्र

वास्तु एवं ज्योतिष विशेषज्ञ
मिलें ज्योतिष एवं वास्तु और नजर बाधा सम्बन्धित परामर्श हेतु।
पता शॉप 9 , ब्लॉक 25 प्रथमतल ( निकट आहार रेस्टोरेंट) संजय प्लेस आगरा।
मो.9412343560.

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!