Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबरसामाजिक

दीपावली आनन्द मेला में मस्ती और उमंग के साथ संस्कार और ज्ञान का हुआ संचार

  • दीपावली आनन्द मेला में स्वदेशी उत्पादों और आत्मनिर्भर नारीशक्ति को किया प्रोत्साहित
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम संग विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
  • शंख बजाने की प्रस्तुति रही मुख्य आकर्षण

आगरा। सिर्फ मस्ती और उमंग ही नहीं संस्कारों का भी मेला लगा था। शंखनाद की प्रतियोगिता ने जहां स्वस्थ रहने के साथ अपनी परम्पराओं से जुड़े रहने का संदेश दिया वहीं स्वर्णिम भारत की थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को उत्साह से भर दिया। कुछ एसा ही नजारा था संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा द्वारा जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में आयोजित दीपावली आनन्द मेंले में। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायती राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, बांके लाल गौड़, सुभाष अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रेमचंद्र अग्रवाल सुपारी, आर्कि राजीव द्विवेदी, गौरव बंसल धूम पायल, जयरामदास होतचंदानी, इंजी गौरव जिंदल, रमेश अग्रवाल नमक वाले, घनश्याम दास अग्रवाल, डॉ ऋषि महाजन, चौधरी तपेश जैन, महेंद्र खंडेलवाल आर के मार्केटिंग, बृजेश सूतैल, नवीन उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल जैंगारा, रवि नारंग, सी ए संजय अग्रवाल ने गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

केन्द्रीय पंचायती राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारतीय परम्पराओं की जुड़े रहने के लिए त्योहारों पर इस तरह के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। भारतीय संस्कृति और संस्कारों का स्वाभाविक रूप से अगली पीढ़ी को ज्ञान होता है। संस्कार भारती के द्वारा आयोजित दीपावली आनन्द मेला इस दिशा में बड़ा कदम है।

अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष अग्रवाल ने कहा कि मेले में बच्चों के लिए झूले व आकर्षक खेल, युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता और स्टाल तो वहीं महिलों और बुजुर्गों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम थे। देर रात तक दर्शकों ने मेले का आनन्द लिया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, नीरज अग्रवाल, राजीव सिंघल, श्याम तिवारी, आशीष जैन, राकेश पाठक, सुरेश चंद अग्रवाल, छीतरमल गर्ग, प्रदीप सिंघल, शुभांशु गर्ग, संदीप गोयल, रामविनोद अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, दीपक गर्ग, दीपक कपूर, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, बिट्टू गौतम, अमित बंसल, जेठा भाई, शुभम अग्रवाल, नितिन अरोड़ा ने किया। संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रेनू गुप्ता पार्षद, जय गुप्ता, पार्षद हेमंत प्रजापति, सुशील कपूर, संजय कपूर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल सरिया वाले, अमरीश अग्रवाल गौरव मित्तल अनुराग मित्तल, रोहित गोयल, महेश गोयल, सरजू बंसल, अनिल वर्मा, बंटी महाजन, अनिल सिसोदिया मनीष गुप्ता अनूप पानी वाले, रवीश जैन, अनूप जैन, अनूप अग्रवाल, अजय जैन, ईश्वर पाल सिंह, प्रदीप पाठक ,नवीन कलरा, मदनलाल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, सतीश गुप्ता, मोहित अग्रवाल , अभिषेक तिवारी, हेमंत गर्ग ठाकुरदास अफतानी दिनेश अग्रवाल अग्रसेन डेरी, महावीर मंगल, टीटू गोयल, देवेंद्र शर्मा, बलवीर सक्सैना आदि उपस्थित थे।

कल्पनाओं को मिली आकृति जिसमें भरे खुशियों के रंग
चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता में 153 बच्चों ने भाग लिया तो मानों अपनी कल्पनाओं को उड़ान भरने का मौका मिल गया। तो वहीं मंच पर संगीत पर थिरकते युवाओं के कदम नई उड़ान भरने का संदेश दे रहे थे। मेले में नीता गर्ग, मीना अग्रवाल और अनीता भार्गव रश्मि सिंह के संयोजन में स्वर्णिम भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनको कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा ने तैयार करवाया। डा. आभा गुप्ता (राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्या) द्वारा तैयार किए चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता, अमित अग्रवाल के निर्देशन में महाभारत पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कलश सज्जा प्रतियोगिता, थाल सज्जा प्रतियोगिता, विविध वेश प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। घर घर में शंख बजाने को प्रोत्साहित करने के लिए शंख बजाने की प्रस्तुति दी तो तो हर तरफ शंखनाद गुंजायमान हो उठा। जजों की निर्णायक भूमिका में निधि बंसल गीता अग्रवाल आस्था गर्ग डॉ रश्मि सक्सैना प्रोफेसर बिंदु अवस्थी डॉ मुकेश कुमार, शार्दुल मिश्रा थे। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सर्व व्यवस्थापन नीरज अग्रवाल, महिला प्रभारी श्याम तिवारी, जिला संयोजक आशीष जैन, संयोजक अमित पाठक, शुभांशु गर्ग थे। संपूर्ण कार्यक्रम प्रांतीय महामंत्री श्री नन्द नंदन गर्ग के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!