Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबर

कमला नगर के सद्भभावना पार्क में 11 अक्टूबर को लगेगा दीपावली आनंद मेला

  • संस्कार भारती आगरा जिला (ब्रज प्रांत) परिवारों को जोड़ने के उद्देश्य से कर रहा अनूठी पहल
  • आयोजकों ने आमंत्रण पत्र का विमोचन कर शहरवासियों को मेले में किया निमंत्रित
  • चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों और उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले तमाशे होंगे आकर्षण का केंद्र
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का होगा सजीव मंचीय प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों और मातृशक्ति को प्रतिभा प्रदर्शन करने का मिलेगा अवसर, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी

आगरा। कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की आगरा जिला (ब्रज प्रांत) शाखा द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर आधारित दीपावली आनंद मेला 11 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 3 बजे से कमला नगर स्थित सद्भभावना पार्क में लगाया जाएगा।

बुधवार को कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में उक्त जानकारी देते हुए मेला के मुख्य संरक्षक समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने आयोजकों के साथ मेले के आमंत्रण पत्र का विमोचन कर शहरवासियों को मेले में आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि संस्कार भारती द्वारा कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत पारिवारिक भावनाओं को पुष्ट करने, परस्पर स्नेह भाव बढ़ाने और बाल-युवा-वृद्ध सबको जोड़ने के नेक उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर सबका मार्गदर्शन करने के लिए सीए प्रमोद चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

पूर्व राष्ट्रीय साहित्य संयोजक राज बहादुर सिंह राज ने बताया कि मेले में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सजीव मचीय प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। सांस्कृतिक प्रस्तुति करने के इच्छुक बच्चे उनसे रजिस्ट्रेशन के लिए 9761766633 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं मेला संरक्षक आशीष अग्रवाल ने बताया कि दीपावली आनंद मेले में चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों और उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल के साथ-साथ बच्चों व महिलाओं के लिए झूले-तमाशे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टॉल्स पर खान पान एवं वस्तुओं की खरीद कूपन द्वारा होगी। कूपन के साथ लकी ड्रॉ की टिकट मिलेगी जिनसे 50 सामान्य एवं 03 बड़े पुरस्कार निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग दीप प्रज्ज्वलन करेंगे। योगेश अग्रवाल (एपी ज्वेलर्स) मुख्य अतिथि रहेंगे।

जिला महामंत्री यतेन्द्र सोलंकी ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सनातनी मूल्यों से जोड़ने व प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने की दृष्टि से मेले में रंग भरो, थाल सज्जा, कलश सज्जा, ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित विविध वेश, शंख बजाओ और रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें छात्र-छात्राएँ, बहनें व महिलाएँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक लोग पंजीकरण के लिए 9897049995, 8279641597, 9027069738, 9897127750, 7669621863, 8171078117 या 8273107229 पर संपर्क कर सकते हैं।

मेला व्यवस्था प्रमुख श्रीभगवान अग्रवाल ‘हैप्पी भाई’ एवं एडवोकेट अमित जैन मेले को सफल बनाने के लिए दिन रात तैयारी में जुटे हैं।

इस दौरान प्रांतीय संरक्षक एस के मिश्रा, संरक्षक इंजी. नितिन गुप्ता, प्रांत प्रचार प्रमुख प्रखर अवस्थी, देवशरण आर्य, जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह परमार, स्टॉल्स प्रभारी सीमा अग्रवाल और अलका परिहार भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!