Agraआगराआगरा आस पासउत्तरप्रदेशताजा खबरप्रशासन

दो दिन में संयुक्त ओडीओपी उत्पाद तैयार करने को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दिए निर्देश

आगरा. 05 अक्टूबर। आज गुरूवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद को लेकर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पादों, संयुक्त पैकेजिंग, ब्राडिंग और मार्केटिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि अभी तक चारों जिलों के यूनिक उत्पादों का चयन कर लिया गया है जिसमें आगरा से चर्म और मार्बल उत्पाद, फिरोजाबाद से कांच के उत्पाद, मथुरा से ठाकुर जी की पोशाक व मुकुट, कंठी माला, श्रंगार मूर्ति तथा मैनपुरी से तारकशी एवं एंब्रोयडी वर्क वाले वस्त्र शामिल हैं। इन उत्पादों के क्राफ्ट विवरण और बेहतरीन डिजायनिंग पर विचार किया जा रहा है। वहीं मंडलायुक्त ने चारों जिलों के सीडीओ से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गये उत्पादों, उनकी विशेषता एवं कीमत के बारे में जानकारी ली।

मंडलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद के तहत हमें सिर्फ स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गये अच्छे उत्पादों का ही चयन करना है। चारों जिलों के सीडीओ से कहा कि 8 अक्टूबर तक संयुक्त ओडीओपी उत्पाद का पैकेज तैयार हो जाना चाहिए जिसमें प्रत्येक जिले का यूनिक उत्पाद शामिल हो। अच्छी ब्राडिंग और मार्केटिंग के लिए बढ़िया पैकेजिंग पर भी जोर दिया। इसके लिए सैंपल के तौर पर मैनपुरी सीडीओ को एक लकड़ी का बॉक्स जिसमें बेहतरीन तारकशी हो, तैयार करने को कहा। पैकेजिंग में अंदर और बाहर उत्पाद की गुणवत्ता, कीमत और इसे तैयार करने वाले एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की पूरी जानकारी होगी।

मंडलीय ओडीओपी का संयुक्त उत्पाद पैकेज तैयार करने के साथ ही इसे पहचान दिलाने हेतु एक विशेष नाम और टैगलाइन देने के लिए सीडीओ को निर्देश दिए। इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन इन उत्पादों की प्रभावी रूप से प्रचार प्रसार व बिक्री हो सके, इन उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक जिले में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जाये जहां ज्यादा से ज्यादा लोग रूबरू हो सकें, इसके लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया।

Pragya News 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!